Wednesday, August 4, 2010

ए.क्यू. खान के नेटवर्क के प्रति अमेरिका अब भी चिंतित

पाकिस्तान के अब्दुल कदीर खान के परमाणु तस्कर तंत्र के फिर सक्रिय होने की आशंका से अमेरिका चिंतित है जबकि पाकिस्तान का दावा है कि कुख्यात वैज्ञानिक का खेल खत्म हो चुका है।
समाचार पत्र 'वाशिंगटन टाइम्स' में छपे एक लेख के बारे में पूछे जाने पर विदेश विभाग के प्रवक्ता फिलिप जे.क्राउले ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "निश्चय ही ए.क्यू.खान या उसका तंत्र हाल के दशक में परमाणु प्रसार के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार रहा है। पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ हम उसके तंत्र को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के अनुसार ए.क्यू.खान का खेल खत्म हो चुका है, फिर भी हम तंत्र पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।"
क्राउले ने कहा कि यह दुनिया में परमाणु प्रसार रोकने के अमेरिका के प्रयास का हिस्सा है। इसलिए यह चिंता का एक विषय है।
अखबार ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि ए.क्यू.खान के तंत्र के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को विभिन्न सरकारें लुभाने का प्रयास कर रही हैं।
इस घटना के बाद परमाणु प्रसार तंत्र के फिर सक्रिय होने की आशंका से अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।


IANS

No comments:

Post a Comment