Thursday, August 5, 2010

पिल्लै पर कुरैशी का बयान 'हास्यास्पद' था : कृष्णा

विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा केंद्रीय गृह सचिव जी. के. पिल्लै की तुलना मुबंई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से करना 'हास्यास्पद' था.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता वेंकैया नायडू के एक सवाल के जवाब में कृष्णा ने कहा, "सईद से भारतीय गृह सचिव की तुलना करना हास्यास्पद था। एक आतंकवादी से पिल्लै की तुलना नहीं की जा सकती।"
उन्होंने कहा, "हमारे गृह सचिव ने आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के संदर्भ में जो बयान दिया था, वह आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ से मिली जानकारी से संबंधित था। हमारी और एफबीआई की पूछताछ में जो बाते सामने आईं है, गृह सचिव उनको संज्ञान में लेकर ही बयान दिया था।"
मुंबई हमले के तार आईएसआई से जुड़े होने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान में कई जेहादी संगठन हैं जो भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। वे हमेश भारत पर हमले की साजिश रचते हैं। इन संगठनों और आईएसआई को लेकर हमने अपनी चिंता से पाकिस्तान सरकार को अवगत करा दिया है।"

आईएएनएस

No comments:

Post a Comment