Monday, September 20, 2010

विश्वसनीय नहीं रहा आईएईए : ईरान

ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) कि विश्वसनीयता इज लोकी खड़े कियें हैं.

आईएईए के सदस्य देशों की वार्षिक बैठक के दौरान ईरान के परमाणु प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा, "ऐसा लगता है कि एजेंसी एक नैतिक, आधिकारिक और विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहा है।"

सालेही ने आईएईए की हाल की एक रिपोर्ट के बारे में शिकायत की, जिसमें एजेंसी द्वारा की जा रही ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जांच में उसके द्वारा सहयोग न करने के लिए आलोचना की गई थी। उन्होने ने आरोप लगाया कि आईएईए कुछ खास देशों के राजनीतिक दबाव में है। यह संकेत अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों की ओर था।