गाजा में इजरायल के आतंक पर पूरी दुनिया में एक अजीब की खामोशी है। इस खामोशी में दहशत का भाव भी है और इसमें कूटनीतिक मजबूरियां भी हैं। परंतु इस खामोशी का मंजर इतना व्यापक होगा, इसकी कल्पना इस सदी में तो हरगिस नहीं की जा सकती। उन मुल्कों के ओठ कुछ ज्यादा ही सिले नजर आ रहे हैं जो हमेशा दहशतगर्दी के खात्मे और इंसानियत का हिमायती होने का दम भरते हैं। क्या इन मुल्कों को लाखों फिलीस्तीनियों से कोई हमदर्दी नहीं है? इससे भी बड़ा सवाल यह कि क्या इन मुल्कों ने इजरायल की आंतकी हरकतों के सामने घुटने टेक दिए हैं?
इन सवालों के अपने मर्म हैं। ये इसलिए भी लाजमी लगते हैं क्योंकि इस बार इजरायली हिंसा की जद में सिर्फ फिलीस्तीनी नहीं है बल्कि उन मुल्कों के लोग भी रहे जो इजरायल के खासमखास माने जाते हैं। उनका इस यहूदी मुल्क से न सिर्फ आर्थिक और राजयिक ताल्लुक है बल्कि सैन्य संबंध भी है। 31 मई को इजरायल ने जिस हिंसक वारदात को अंजाम दिया, उसमें फिलीस्तीनी नागरिक नहीं बल्कि दूसरे मुल्कों के लोग मारे गए। इजरायली हमले में मारे गए सभी नौ लोगों में ज्यादातर तुर्की के नागरिक थे। यह वहीं मुस्लिम बहुल देश है जो इजरायल से अच्छे संबंध होने का दावा करता रहा है। शायद अब वह ये दावा करने से पहले एक बार जरुर सोचेगा।
इजरायल की मंशा पर गौर करने से पहले उसकी 31 मई की आतंकी हरकत की चर्चा बेहद जरुरी है। दरअसल उक्त तिथि को छह जहाजों का एक अंतर्राश्टीय सहायता दल मदद सामाग्री के साथ बदहाली से तंग गाजा की ओर बढ रहा था और उसी दौरान इजरायली रक्षा बल के जवानों ने अंधधुंध गोलीबारी आरंभ कर दी। इस हमला के पीछे का मकसद सहायता सामग्री को गाजा में पहुंचने से रोकना था। इसय हमले का नतीजा यह हुआ नौ सहायताकर्मी मारे गए औ कई घायल हो गए। इस बर्बर कार्रवाई पर इजरायल ने तर्क दिया कि उसने हमास समर्थकों को निशाना बनाया था। उसने यह भी कहा कि वह किसी भी सहायता दल को गाजा में दाखिल नहीं होने देगा।
इजरायल ने अपनी इस आतंकी हरकत की जद में पहले हमास को रखा और फिर बाद अलकायदा की माला भी जपने लगा। उसने कहा कि जहाजी बेडे़ पर हमास के अलावा आतंकवादी संगठन अलकायदा के कुछ सदस्य भी सवार थे और इसीलिए उसकी ओर से गोलीबारी की गई। इजरायल के इन दावों के बीच हकीकत कुछ और रही। जहाजी बेडे़ पर हमास या अलकायदा के सदस्य नहीं बल्कि सहायताकर्मी और मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। उनका गाजा पहुंचने का मकसद लाखों लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाना था। वे इजरायली अतिक्रमण पर विरोध भी जताना चाहते थे। इजरायल इस हकीकत को झुठलाने की लाख कोशिश करे लेकिन सच यही है कि उसने नौ बेकसूर विदेशी नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी।
इस यहूदी मुल्क ऐसी कारगुजारी कोई नई बात नहीं है। मध्य एशिया का यह देश इंसानी पहलुओं का इतनी निर्दयता से दमन भी करता है, इसकी मिसाल इस बार देखने को मिली है। खुद को एक खुली जम्हूरियत बताने वाले इजरायल ने प्रदर्शनकारियों पर भी जमकर अत्याचार किया। उसने सैकड़ो विदेशी नागरिकों को जबरन अपने यहां से बाहर खदेड़ दिया। उसने कुछ शवों की शिनाख्त किए बगैर ही तुर्की भेज दिए। उसकी हरकतों के आगे मानवाधिकार कार्यकर्ता बेबस और लाचार नजर आए। वैसे उसके सामने लाचार तो पुरी दुनिया नजर आ रही है।
इजरायल की इस मनमाना हरकत पर पूरी दुनिया में प्रतिक्रिया हुई लेकिन बहुत सधे अंदाज में। दबी जुमान में। संयुक्त राश्ट संघ ने कहा कि इजरायल को इस कार्रवाई से परहेज करना चाहिए था। दुनिया की इस सबसे बड़ी संस्था ने गाजा की नाकेबंदी खत्म करने की भी बात कही। लेकिन इसका भी अंदाज गुजारिश करने वाला था। इसका नतीजा यह रहा कि इजरायल ने इस अपील को तत्काल खारिज कर दिया।
सिर्फ संयुक्त राश्ट ही नहीं, इजरायल ने इस बार अपने बड़े भाई अमेरिका की अपील को भी ठेंगा दिखा दिया। वैसे अमेरिका ने भी बेहद ही सहज अंदाज में बयान दिया। लगा मानो इजरायल ने गोलीबारी नहीं कोई हल्की नादानी की हो। अतीत में हर बार इजरायल की हरकतों पर पर्दा डालने वाला अमेरिका इस बार जरुर कुछ मुखर हुआ लेकिन उसकी यह मुखरता नाकाफी रही। इजरायल ने विश्व समुदाय की हर अपील को ठुकरा दिया। ऐसा लगा कि मानो अब उससे बड़ी कोई ताकत नहीं है।
इजरायल की मनमानी यही नहीं थमी। जब इस दुखद घटना की अंतर्राश्टीय स्तर पर जांच कराने की मांग उठी तो इसे भी उसने बडी बेशर्मी से खारिज कर दिया। उसका कुतर्क देखिए कि इजरायली सरकार के एक नुमाइंदे ने कहा कि उनका मुल्क एक जम्हूरियत है जहां इस घटना की जांच की जा सकती है। इस नुमाइंदे ने सरेआम कहा कि उनका देश इस मसले पर माफी कभी नहीं मांगेगा।
फिलीस्तीन के इस अटूट हिस्से गाजा पर इजरायल ने बीते तीन सालों से आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है। उसका कहना है कि इससे हमास को मिलने वाली मदद पर अंकुश लगेगा। परंतु उसके पास इसका कोई जवाब नहीं कि इइन सबके बीच लाखों मासूम फिलीस्तीनियों का क्या होगा। आज इस नाकेबंदी का असर यह है कि गाजा के लोग बुनियादी स्तर पर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जो इंसानियत को शर्मिंदा करने वाली है। परंतु इजरायल कुछ इस कदर बेशर्मी अख्तियार किए हुए है कि उसे लाखों इंसानी रुह की तनिक भी सुध नहीं है।
सवाल यही है कि गाजा पटटी में घुसपैठ करने वाला इजरायल क्यों तनकर खड़ा है? इजरायल का मनमाना रुख कोई नई बात नहीं है। साल 2006 में चुनाव के बाद फिलीस्तीन की जनता ने जब हमास का समर्थन किया तो इजरायल और उसके मित्र देशों को यह हजम नहीं हुआ। फिलीस्तीन प्राधिकरण पर तमाम आर्थिक पाबंदिया लगा दी गईं। इसके बाद ही हमास को सबक सिखाने के नाम पर इजरायल ने गाजा पर हमला भी बोला। बाद में उसने वैश्विक दाबव और वक्त की नजाकत को भांपते हुए उसने अपनी सेना वापस बुलाई। परंतु इस दौरान सैकडो बेकसूर लोग मौत की नींद सो गए और हजारों सड़क पर आए गए। उसके बाद से उसकी ये नाकेबंदी आज भी जारी है।
वैसे यह दुनिया का पहला ऐसा मामला होगा जहां इस सदी में कोई देश दंबगई का परिचय देते हुए किसी दूसरे की सीमा की चौतरफा घेराबंदी कर दी है। परंतु पूरी दुनिया खामोश दिखाई देती है। परमाणु कार्यक्रम के मसले पर ईरान और उत्तर कोरिया को कोसने वाले देश इस मामले पर ढुलमुल दिखाई दिए। कई समाजसेवी और मानवाधिकार संगठनों ने इस पर आवाज उठाने की कोशिश की तो उन्हें इजरायल ने बर्बर ढंग से कुचलने का प्रयास किया। उसके इस तरह के हिंसक प्रयास में कई लोग मारे गए और बहुत से लोग घायल हुए।
No comments:
Post a Comment