Wednesday, September 29, 2010

पाकिस्तान ने फिर छेड़ा कश्मीर राग

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर को विश्व स्तर का मसला बनाने की कोशिश की है. उसकी इस कोशिश का मकसद अपने यहाँ बढ़ रही अराजकता से दुनिया का ध्यान हटाना है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मंगलवार को कश्मीर में जनमत संग्रह कि बात कही. उनहोंने मंगलवार को महासभा को संबोधित करते हुए कहा, "कश्मीरियों के आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कश्मीर मसले का हल संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक होना चाहिए। इससे दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए बेहतर माहौल बनेगा।"

कुरैशी ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर विवाद स्वतंत्र और निष्पक्ष जनमत संग्रह के तहत कश्मीरी लोगों के आत्म निर्णय लेने के अधिकार से जुड़ा है। यह संयुक्त राष्ट्र के तहत होना चाहिए।"

अब सवाल यह है कि पकिस्तान को कश्मीर कि याद क्यूँ आ गयी ? इसका जवाब यही है अपनी बदहाली छुपाने कि या एक कोशिश भर है. भारत सरकार ने भी यही बात कही है.

No comments:

Post a Comment